नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में अपना जलवा दिखा दिया और तूफानी फिफ्टी ठोक दी। रहाणे ने इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड बनाया और फिर अपनी तूफानी बैटिंग से रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। रहाणे की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ये उनका स्वाभाविक अंदाज नहीं है।
आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने पहले छह ओवर यानी पावरप्ले का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 60 रन बनाए। पहले ही ओवर में क्विंटन डीकॉक का विकेट गिरने के बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग की और तेजी से रन बनाए।
जॉश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (04) को सस्ते में निपटा कर शुरुआती सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने अपनी टीम को दबाव में नहीं आने दिया। डिकॉक को आउट होने से एक गेंद पहले ही जीवनदान मिला था, जब सुयश शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।
रहाणे ने आते ही तूफानी रुख अख्तियार किया और 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हेजलवुड से लेकर रासिख डार तक को अपना निशाना बनाया। रहाणे जब 56 रनों पर पहुंचे तब क्रुणाल पांड्या ने उनको रासिख के हाथों कैच करा दिया। अपनी पारी में रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के साथ चार छक्के मारे।
रहाणे के नाम कीर्तिमान
कोलकाता के कप्तान के रूप में शनिवार को मैदान पर उतरते ही अजिंक्य रहाणे ने कीर्तिमान रच दिया। वे आइपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन गए। रहाणे ने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स और 2018-2019 में राजस्थान रायल्स की कमान संभाली थी।
श्रेयस अय्यर भी इसी सत्र में इस विशेष क्लब का हिस्सा बन जाएंगे, जब वे 25 मार्च को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वे इससे पहले दिल्ली व कोलकाता की कप्तानी कर चुके हैं। विदेशी खिलाडिय़ों में कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ने तीन टीमों की कप्तानी की है।