मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरखिडी गांव के दो सगे चचेरे भाइयों को सरकारी सेवा करने का अवसर मिला है। दोनों चचेरे भाइयों की कड़ी मेहनत से यह फल उन्हें मिला है। गांव के लोगों में खुशी का माहौल है और दोनों युवकों को बधाई मिली है।
बता दें कि सिरखिडी गांव निवासी श्यामसुंदर शुक्ला के बेटे अतुल शुक्ला ने परीक्षा क्वालीफाई कर एसएससी सीजीएल (कर्मचारी चयन आयोग) में नियुक्ति मिली है तो वहीं उनके चचेरे भाई प्रशान्त शुक्ला पुत्र रामसूरत शुक्ला का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। दोनों चचेरे भाइयों को सरकारी सेवा में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। गांव के समाजसेवी हिमांशु शुक्ला व समाजसेवी शिवम् शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों चचेरे भाइयों को धन्यवाद दिया है। समाजसेवी हिमांशु शुक्ला ने कहा कि दोनों चचेरे भाई पढ़ने में ठीक थे और दिन-रात मेहनत कर यह सफलता हासिल की है। समाजसेवी शिवम् शुक्ला ने भी दोनों की सफलता को सराहा।