लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानपरिषद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार विरासत व विकास को एक साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है। विकास को आगे बढ़ाने के साथ महापुरुषों की विरासत को भी सहेजा जा रहा है।
योगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में एक साथ 10 नई योजनाएं महापुरुषों के नाम समर्पित की गई हैं, ताकि उनके योगदान को चिरस्थायी बनाया जा सके। जिससे विभिन्न वर्गों को लाभ तो मिलेगा ही, प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक व औद्योगिक प्रगति को भी गति मिलेगी। वहीं बजट में वंचितों को वरीयता दी और जीरो पावर्टी योजना के लिए 250 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी।
बाबा साहेब के नाम से बनेगा छात्रावास
योगी ने कहा कि सभी जिलों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम से छात्रावास बनाया जाएगा। माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष में सम्मान स्वरूप श्रमजीवी महिलाओं के लिए हास्टल बनाने की घोषणा की गई है।
ये हॉस्टल वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में स्थापित होंगे। भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर मीरजापुर व सोनभद्र में जनजातीय म्यूजियम बनाया जाएगा। वहीं माता शबरी के नाम पर कृषि मंडियों में कैंटीन और विश्रामालयों की स्थापना की जाएगी।
योगी ने कहा कि भक्ति और समर्पण की प्रतीक माता शबरी के नाम कैंटीन और विश्रामालय से किसानों और श्रमिकों को सस्ते दर पर भोजन व आराम की सुविधा मिलेगी। हर परिवार से न्यूनतम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य पाने को सरदार पटेल के नाम पर जनपदीय आर्थिक क्षेत्र बनाए जाएंगे।
हर जनपद में पीपीपी मॉडल पर होगा विकास
प्रत्येक जनपद में 100 एकड़ में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर इसका विकास होगा। स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर मेधावी छात्राओं के स्कूटी योजना शुरू की गई है, जिससे उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानवता का प्रचार करने वाले संत कबीरदास के नाम पर सीएम मित्र पार्क योजना में स्थापित 10 टेक्सटाइल पार्क कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देंगे, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
योगी ने कहा कि समाज में समानता और श्रम की प्रतिष्ठा के पक्षधर संत रविदास के नाम पर दो लेदर पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक आगरा में होगा। यह योजना हजारों कारीगरों और श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेगी।
लखनऊ में सीड पार्क की स्थापना होगी
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क स्थापित होगा, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि संबंधी संसाधन उपलब्ध होंगे। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष मना रही सरकार ने उनके नाम पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय बनाने के लिए भी बजट में प्रविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महापुरुषों के सम्मान में वास्तविक काम कर रही है। सपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के विजय स्मारक के निर्माण में बाधा डाली मगर भाजपा सरकार ने बहराइच व श्रावस्ती में भव्य स्मारक का रूप दिया है।
सपा ने गंगा की शुद्धता के लिए कोई कदम नहीं उठाया- योगी
सपा सरकार ने वाराणसी में भी संत रविदास की जन्मस्थली के विकास को रोका, जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया। महार्षि वाल्मीकि की साधना स्थली लालपुर को विकसित करने का कार्य भी सपा सरकार ने रोका लेकिन हमारी सरकार ने इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाया। सपा सरकार ने गंगा की शुद्धता के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया था।
वहीं जल, थल व नभ में बेहतर कनेक्टिविटी के दम पर औद्योगिक निवेश को बढ़ाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में 45 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए और अब तक 15 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुका है। 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला। योगी ने कटाक्ष किया कि बजट के विषय में सपा को क्या पता? यह विषय उनकी समझ से बाहर है।
सपा तो अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर व कानून व्यवस्था की दुश्मन
योगी ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपकी सरकार में कुछ नहीं हुआ। आप तो अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर व कानून-व्यवस्था के दुश्मन हैं। युवाओं को 20 करोड़ बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए सपा सरकार ने समारोह में 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बजट का फिजूल खर्च किया गया। यही नहीं उस समय यूपी में अंधेरा रहता था, लोक चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर बनवाते थे।
मंदिरों में धन, क्योंकि वहां लक्ष्मी का वास
शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सदन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में प्रदेश में सपा सरकार थी और यह वैकल्पिक थी। फिर भी सपा सरकार ने इसे चुना। वर्ष 2005 से वर्ष 2017 तक भाजपा सरकार नहीं थी तब भी कर्मचारियों के पेंशन खाते में राज्यांश नहीं जमा किया गया। हमारी सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये जमा किए।
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने वित्त विहीन शिक्षकों को भी कुछ धन दीजिए। बाकी मंदिरों में तो खूब पैसा है। जिस पर योगी ने कहा कि मंदिरों में पैसा इसलिए क्योंकि वहां लक्ष्मी जी का वास होता है। बाकी नास्तिकता से तो दरिद्रता आती ही है। योगी ने सपा सदस्यों को सलाह दी कि उनके पास अब खूब समय है एकांत में बैठकर पश्चाताप कर लें तो मानसिक शांति मिलेगी।
विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी
विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि यहां सभी सदस्यों के वेतन-भत्ते बढ़ाए जाएं। यह वर्ष 2017 से नहीं बढ़े हैं। जिस पर योगी ने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।