मेरठ। होली पर हुड़दंग व उससे माहौल बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। होली के दिन ही जुमा की नमाज होने के कारण पुलिस शांति का माहौल कायम रखने की योजना बनाने में जुटी है। ऐसे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को चिंहित करें। यहां सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बवालियों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने साफ कहा, माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग करने वाले बड़ों के साथ ही किशोरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जुमे की नमाज को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है। होली पर जुमा होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में दोपहर में जुमे की नमाज के दौरान कोई रंग न डाल दें, इसे लेकर पुलिस आशंकित है।
होली के हुड़दंग में ऐसी घटना होने की संभावना ज्यादा है। इसे देखते हुए शहर के सभी थानों में थाना प्रभारियों से अभी से रणनीति बनाने को कहा गया है। जुमे की नमाज जिन मस्जिदों में पढ़ी जाती है उसके आसपास व मार्ग की जानकारी कर वहां व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बवालियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है। जो लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं, ऐसे लोगों को थाने बुलाकर चेतावनी देने को कहा गया है। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाकर बातचीत व मंत्रणा करने को कहा गया है।
माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास तो होगी कार्रवाई
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने व माहौल बिगाड़ने के प्रयास में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क कर सहयोग मांगा जा रहा है। बागपत में कस्बा टटीरी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्ति और व्यापारियों के साथ बैठक की। कहा कि होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कहा कि होली पर कानून व्यवस्था और माहौल खराब करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाए। लोगों से अपील की कि शराब का सेवन करके वाहन न चलाएं, होली खेलने के लिए किसी के साथ जबरदस्ती न करें, राहगीरों पर गुलाल या पानी फेंककर तंग न करें, किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें। बैठक में पंडित अंकुर शर्मा, संजीव शर्मा, आल्हा, मनोज, बोबी, टटीरी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजन सिंह, कांस्टेबल नितेश आदि मौजूद रहे।