Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेग लेनिंग की रिकॉर्ड पारी पर भारी हरलीन देओल की बल्लेबाजी, गुजरात ने दिल्ली को 5 विकेट से दी पटखनी

sv news

 लखनऊ। हरलीन देओल की तूफानी पारी ने गुजरात जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विमंस प्रीमियर लीग के मुकाबले में रोमांचक मैच में जीत दिला दी। दिल्ली द्वारा रखे गए 178 रनों का टारगेट को गुजरात ने तीन गेंद पहले ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग (92) के शानदार अर्धशतक और शेफाली वर्मा (40) की उम्दा पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए। ये मुश्किल टारगेट लग रहा था, लेकिन हरलीन की 49 गेंदों पर खेली गई नाबाद 70 रनों की पारी ने काम आसान कर दिया। अपनी पारी में इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने नौ चौके और एक छक्का मारा।

गुजरात की शुरुआत खराब रही थी। उसने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डायलान हेमलता को पवेलियन भेज दिया। वह एक रन ही बना सकीं। इसके बाद हरलीन और बेथ मूनी ने टीम को संभाला और स्कोर 89 तक ले गईं। मूनी 44 रन बनाकर आउट हो गईं। अपनी पारी में उन्होंने 35 गेंदों का सामना कर छह चौके मारे। उनके बाद एश्ले गार्डनर (22), डिएंड्रा डोटिन (24) ने हरलीन का साथ दिया और टीम को जीत के करीब ले गईं। हरलीन अंत तक खड़ी रहीं और टीम को जिताकर ही लौटीं।

लेनिंग का रिकॉर्ड

इससे पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान गार्डनर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। लेनिंग ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए शानदार 83 रनों की साझेदारी कर गार्डनर के निर्णय को गलत साबित कर दिया। शेफाली अर्धशतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गुजरात के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ जरूर बिगाड़ दी। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 27 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व तीन छक्के जड़े। खतरनाक होती जोड़ी को मेघना सिंह ने तोड़ा।

जेस जानासन (09), जेमिमाह रोड्रिग्स (04) और ऐनाबेल सदरलैंड (14) कोई कमाल नहीं कर सकीं। हालांकि, एक छोर पर कप्तान लेनिंग की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। इसी बीच, उन्होंने 35 गेंदों पर अपना डब्ल्यूपीएल का सर्वाधिक नौवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एलिस पेरी (8 अर्धशतक) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। लेनिंग शतक नहीं पूरा कर पाईं। उन्होंने 57 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 92 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

गुजरात की ओर से मेघना सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि डिएंड्रा डाटिन ने 37 रन देकर दो विकेट झटके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad