नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। 22 मार्च दिन शनिवार को अधिवक्ताओं का भव्य होली मिलन समारोह चन्द्र लोक गेस्ट हाउस के पीछे पुष्पांजलि पार्क नैनी, प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। होली मिलन समारोह के आयोजक अधिवक्ता उच्च न्यायालय कमल नारायण शुक्ल 'घंटी' ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सद्गुरु देव की कृपा से 5:00 से 7:00 बजे तक संगीतमयी सुंदरकांड पाठ से होगा। इसके पश्चात कवि सम्मेलन व होली मिलन का भव्य आयोजन होगा। शाम सात बजे से बाटी-चोखा (भोजन) के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ताओं/पत्रकारों/कवियों के साथ ही समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है।