Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आगरा में भीषण सड़क हादसा... बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चचेरे भाइयों समेत पांच की मौत

sv news

आगरा। शादी समारोह में जा रहे युवकों की शनिवार रात बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। अकोला-कागारौल मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। चारों मरने वाले चचेरे और तयेरे भाई हैं। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर युवकों के स्वजन मौके पर जुट गए।

चारों एक ही बाइक से दूसरी शादी में शामिल होने जा रहे थे

हंगामे की आशंका पर सैंया सर्किल का फोर्स पहुंच गया। घटना शनिवार रात 10रू15 बजे की है। कस्बा सैंया के रहने वाले चचेरे और तयेरे भाई 30 वर्षीय सोनू , 35 वर्षीय वकील , 28 वर्षीय रामस्वरूप और 35 वर्षीय भगवान दास गढ़मुक्खा में परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। चारों एक ही बाइक से दूसरी शादी में शामिल होने जा रहे थे। अकोला-कागारौल मार्ग पर नगला मीरा पर सामने आती तेज रफ्तार बुलट और सोनू की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह युवक कई फीट ऊपर हवा में उछल गए। चचेरे और तयेरे भाइयों की मौके पर मृत्यु हो गई।

युवकों के स्वजन मौके पर पहुंच गए

हादसे में बुलट बाइक पर सवार किरावली के रहने वाले 19 वर्षीय करन सिंह की भी मौके पर मृत्यु हो गई। करन का मित्र गहर्रा कलां कागारौल निवासी कान्हा गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और युवकों के स्वजन मौके पर पहुंच गए।

स्वजन ने बताया कि कान्हा और करन गहर्रा खुर्द निवासी परिचित बच्चू सिंह की नातिन की शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस पांचों युवकों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची थी। वहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एक साथ चार शव देख बेहोश हुईं महिलाएं सोनू, वकील, रामस्वरूप और भगवान दास के परिवार की महिलाएं भी एसएन पहुंची थीं। उन्हें म़ृत्यु की जानकारी नहीं दी थी। एसएन में एक साथ चार लोगों के शव देख महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। वह बेहोश हो गईं। उनकी हालत बिगड़ती देख एसएन के स्टाफ का भी वहां आ गया।

युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं

महिलाओं का प्राथमिक उपचार दिया। अब कैसे होगा परिवार का पालन-पोषण चारों युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वे फेरी लगाते थे। भगवान के दो बच्चे हैं, रामस्वरूप के तीन और वकील के चार बच्चे हैं। किसी के पास खेत नहीं है और परिवार के पास आय का अन्य कोई साधन भी नहीं है। घर के कमाने वालों की मृत्यु से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad