नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। यह महामुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या मुंबई के नियमित कप्तान हैं। हालांकि, पिछले सीजन उन पर एक मैच का बैन लगा था, ऐसे में वह रविवार होने वाले मैच में नजर नहीं आएंगे। मुकाबले से पहले शनिवार को मुंबई के पार्ट टाइम कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान उन्होंने अपने प्लान का खुलासा किया।
धोनी को कैसे कंट्रोल करेंगे
स्काई से पूछा गया कि वह अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी को कैसे कंट्रोल करेंगे। इस पर सूर्यकुमार यादव ने हंसते हुए कहा कि क्या इतने सालों में कोई उन्हें नियंत्रित कर पाया है? बता दें कि नए नियमों के मुताबिक धोनी इस सीजन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे हैं। चेन्नई ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
अपनी तैयारी पर बात की
सूर्या ने कहा, अगर मैं अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं, नेट पर गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं, तो जब मैं खेल में उतरता हूं, तो मेरा दिमाग साफ होता है, मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है। यही वह पल है, यही मेरे लिए सबसे अच्छा समय है। जब मुझे पता होता है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं और मैं टीम के लिए रन बनाऊंगा।
टी20 टीम के कप्तान हैं स्काई
सूर्यकुमार भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए उनकी बल्लेबाजी और उनकी टीम अब उनकी चिंता का विषय नहीं रह गई है। उनका कहना है कि वह हमेशा से ही बेहतरीन प्रतिभाओं की तलाश में रहे हैं। स्काई ने कहा, मेरी आंखें हमेशा खुली रहती थीं, तब भी जब मैं कप्तान नहीं था। दिन के अंत में, जब कोई व्यक्ति आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करता है और भारत के लिए खेलता है, तो हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए कोई भी खिलाड़ी जो भारत के लिए प्रभाव डाल सकता है, आपकी आंखें खुली होनी चाहिए।
स्काउटिंग टीम कमाल की रही
सूर्यकुमार यादव ने कहा, मुझे लगता है कि अगर आप पिछले कुछ सालों में मुंबई इंडियंस की टीम को देखें, तो यह 10-15 साल से भी ज्यादा पुरानी बात है। स्काउटिंग टीम कमाल की रही है। हमने बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना है। इस बार हमारे ड्रेसिंग रूम में भी कई रोमांचक खिलाड़ी हैं। यह अच्छा है कि हमने उन्हें कैंप के दौरान, अभ्यास खेलों के दौरान देखा। मुझे लगता है कि वे तैयार हैं।