Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच के किया बड़ा कारनामा

sv news

 नई दिल्ली। शनिवार को रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया। ऐसे में वह रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद यह कीर्तिमान रचने वाले तीसरे भारतीय बन गए। दरअसल, विराट कोहली अपने करियर 400वां टी20 मैच खेल रहे थे। रोहित शर्मा अब तक 448 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले।

पोलार्ड ने खेले सबसे ज्‍यादा मैच

सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने अपने करियर में 695 मैच खेले। इस दौरान वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर ने 13537 रन बनाए। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो, तीसरे पर पाकिस्‍तान के शोएब मलिक, चौथे पर आंद्रे रसेल और 5वें पर सुनील नरेन हैं। रोहित शर्मा इस लिस्‍ट में 12वें नंबर पर हैं। रोहित ने 448 टी20 मुकाबलों में अब तक 11830 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 8 शतक भी लगाए हैं। वहीं कार्तिक ने 412 टी20 मुकाबलों में 7537 रन बनाए।

टी20 खेलने वाले भारतीय

रोहित शर्माः 448 मैच, 11830 रन

दिनेश कार्तिकः 412 मैच, 7537 रन

विराट कोहलीः 400 मैच, 12945 रन

विराट की मैच विनिंग पारी

मुकाबले की बात करें तो रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 163.89 की स्‍ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। इसके साथ ही कोलकाता के खिलाफ उनके 1000 रन भी पूरे हो गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने टी20 विश्‍वकप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था। कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्‍ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad