एपी, वाशिंगटन। अमेरिका की संघीय सरकार के खर्चों में कटौती के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग का गठन किया है। इसका जिम्मा अरबपति एलन मस्क को सौंपा है। इस अभियान के तहत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर मस्क ने सफाई दी है।
रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बोले मस्क
उन्होंने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से कहा कि हजारों संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। ट्रंप के सबसे प्रभावशाली सलाहकारों ने यह संदेश ऐसे समय दिया है, जब रिपब्लिकन सार्वजनिक रूप से मस्क के काम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन निजी तौर पर सवाल उठा रहे हैं।
एलन लोगों को नौकरी से नहीं निकालते- सांसद
कैपिटल हिल में एक रात्रिभोज के दौरान मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों से यह बात कही। इस मौके पर मौजूद रहे रिपब्लिकन सांसद रिचर्ड हडसन ने कहा, एलन लोगों को नौकरी से नहीं निकालते।
जबकि रिपब्लिकन कार्लाेस गिमेनेज ने कहा, श्मस्क ने सांसदों से कहा कि उन्होंने किसी को नहीं निकाला। उन्हें वास्तव में एजेंसियेां द्वारा निकाला गया और उन्होंने गड़बड़ी की।श् ट्रंप ने सरकारी खर्चों में कटौती और सरकार की प्राथमिकताओं को फिर से तय करने के लिए मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग का गठन किया है।
ट्रंप ने रूस पर दबाव डालने की कही बात
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए रूस पर प्रतिबंध और शुल्क लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि ये प्रतिबंध तब तक बरकरार रह सकते हैं, जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है, जब समझौते के लिए यूक्रेन पर दबाव बढ़ाए जाने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है।
ट्रंप ने ईरान के सर्वाेच्च नेता को लिखा पत्रअमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस देश के सर्वाेच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई को एक पत्र भेजा है। हालांकि खामनेई की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर तेजी से काम कर रहा है
ट्रंप ने कहा, श्मैंने उन्हें एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है, मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे, क्योंकि अगर हमें सैन्य रूप से आगे बढ़ना पड़ा तो यह एक भयानक स्थिति होगीश्। ट्रंप ने पत्र लिखने की बात ऐसे समय उजागर की है, जब ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर तेजी से काम कर रहा है। वह परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच रहा है।