Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘मैं थक चुकी हूं...’, पुलिस के सामने पूछताछ में टूटी एक्ट्रेस रान्या राव

 

sv news

नई दिल्ली। सोना की तस्करी करते हुए पकड़ी गई कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी और कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार किया कि उसके पास 17 सोने के बिस्कुट थे।

पुलिस को दिए बयान के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया,ष्वो मध्य पूर्व, दुबई और कुछ पश्चिमी देश की यात्रा कर चुकी हैं। मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा की है तथा दुबई, सऊदी अरब का दौरा किया है। मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं इस समय थक चुकी हूं, क्योंकि मुझे आराम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है।

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पिछले वर्ष उन्होंने दुबई की 27 यात्राएं की थीं, जिसके कारण वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की जांच के दायरे में आ गई थीं। बयान में उसने अपने परिवार के विवरण के बारे में भी बताया। उसने बताया कि उसके पिता के.एस. हेगदेश एक रियल एस्टेट व्यवसायी हैं और उनके पति जतिन हुक्केरी एक आर्किटेक्ट हैं, जो बेंगलुरु में उनके साथ रहते हैं। कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव उनके सौतेले पिता हैं।  राव उनकी दूसरी पत्नी की पिछली शादी से हुई दो बेटियों में से एक हैं।

14 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ी गई रान्या राव

रान्या राव को सोमवार रात  बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार, वह एक तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी और दुबई से बेंगलुरु तक सामान की तस्करी के लिए भारी कमीशन लेती थी। एक किलोग्राम सोने की तस्करी के लिए वो लगभग 4-5 लाख रुपये लेती थी।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ सोना पहनती थी और बाकी को अपने कपड़ों में छिपा लेती थी। अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पर भी छापा मारा और 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण और लगभग 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की।

उसके सौतेले पिता रामचंद्र राव ने अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और कहा है कि तस्करी के आरोप में अपनी सौतेली बेटी की गिरफ्तारी की खबर से वह स्तब्ध हैं। बताते चलें कि 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने साल 2014 में एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म माणिक्य से अपने करियर की शुरुआत की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad