Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘भारत अमेरिकी शराब पर लगाता है 150 फीसदी टैरिफ’ व्हाइट हाउस बोला-यह मददगार नहीं

sv news


एएनआई, वाशिंगटन। ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में अगर सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज पर दिया है वह टैरिफ है। उन्होंने लगातार पारस्परिक टैरिफ की बात की है जिसमें वह अपने मित्र देशों को भी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर विभिन्न देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ पर बात करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर काफी टैरिफ लगाता है।

डोनाल्ड ट्रंप संतुलित व्यापार व्यवहार चाहते हैं

उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 फीसदी और कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है जो कि हमारे लिए मददगार नहीं है। मंगलवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिकता में विश्वास करते हैं और निष्पक्ष और संतुलित व्यापार व्यवहार चाहते हैं।

अमेरिका ने कनाडा पर लगाया आरोप

इसके साथ ही प्रेस सचिव ने कनाडा पर अपने टैरिफ दरों के साथ ‘दशकों से’ अमेरिका और अमेरिकियों को ‘धोखा’ देने का भी आरोप लगाया। लैविट ने कहा कि कनाडा दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका और मेहनतकश अमेरिकियों को लूट रहा है। यदि आप टैरिफ की दरों को देखें जो कनाडाई अमेरिकी लोगों और हमारे श्रमिकों पर लगा रहे हैं, तो यह काफी ज्यादा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad