Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मैग लैनिंग ने कप्‍तानी पारी खेलकर रचा इतिहास, दिल्‍ली कैपिटल्स ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा

sv news

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पूर्व चौंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग की तालिका में शुक्रवार को शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। पहले गेंदबाजी करने वाली दिल्ली टीम ने पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। जोनासेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन अहम विकेट लिए।

जवाब में दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंद में अविजित 60 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने केवल 59 गेंद में 85 रन बनाए। शेफाली को तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने डीप मिडविकेट पर एमेलिया केर के हाथों लपकवाया। शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, लैनिंग ने नौ चौकों की अपनी पारी के साथ फार्म में वापसी की। जेमिमा रौड्रिग्स 10 गेंद में 15 रन बनाकर अविजित रहीं। दिल्ली ने 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैग लेनिंग ने 60 रन की पारी खेलने के साथ ही इतिहास भी रच दिया। वह विमंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज बन गईं। इस मामले में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की ऑलराउंर एलिस पेरी को पीछे छोड़ दिया है। मेग लैनिंग ने अपने करियर में अब तक 24 मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्‍होंने 40.23 की औसत और 125.93 की स्‍ट्राइक रेट से 845 रन बनाए हैं। लीग में अब तक पेरी 8 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। इस दौरान उनका बेस्‍ट स्‍कोर 72 रन है।

सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज

मेग लैनिंगः 845 रन

एलिस पेरीः 835 रन

नेट साइवर-ब्रंटः 776 रन

शेफाली वर्माः 741 रन

हरमनप्रीत कौरः 671 रन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad