प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसे को राेकने के लिए अब डीप बैरिकेडिंग के पार जाल लगाई जाएगी। पिछले दिनों संगम नहाने आए श्रद्धालुओं की यमुना नदी में डूबने की वजह से यह फैसला लिया गया। ताकि लोगों को डीप बैरिकेडिंग के पार जाने से रोका जा सके।
महाकुंभ के बाद भी हर रोज सैकड़ाें की संख्या में स्नानार्थी संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं अब घाटों पर जल पुलिस कर्मियों की भी संख्या कम हो गई है। ऐसे में स्नान करने आ रहे लोगों को हादसे से बचाने में मुश्किल हो रही है। संगम क्षेत्र में लगे डीप बैरिकेडिंग के अंदर पानी बहुत कम हो गया है। इसलिए लोग बैरिकेडिंग को पार कर नहाने की कोशिश करने लगते हैं, जिसकी वजह से लोग हादसे के शिकार हो जा रहे हैं। जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि यमुना नदी में लगे डीप बैरिकेडिंग को पार करते ही करीब 20 फीट की गहराई है।
नहाने आने वाले लोगों को बैरिकेडिंग पार करने के लिए मना किया जाता है लेकिन फिर भी कुछ लोग उसे पार कर नहाने लगते हैं। पुलिस फोर्स कम होने की वजह से सभी जगह निगरानी नहीं हो पा रही है। इसलिए पिछले दिनों हुए हादसों को देखते हुए गहराई वाले घाटों के बैरिकेडिंग के पीछे जाल लगाने की तैयारी की जा रही है। ताकि लोगों को डूबने से बचाया जा सके। इसके लिए अधिकारियों से बातचीत हो गई है। बहुत जल्द जाल को लगा लिया जाएगा।