Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महिला की हत्या मामले में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। वाराणसी में नौकरी के लिए परीक्षा देकर लौटी महिला की देर रात लखनऊ में हत्या कर दी गई। उसका शव मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित एक बाग में पड़ा मिला। लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड और रात्रि अधिकारी आलमबाग व बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर व कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए तीन पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। वहीं, पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध ई रिक्शा दिखा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
महिला आलमबाग बस अड्डे से मंगलवार देर रात चिनहट में रहने वाले भाई के घर ऑटो करके जा रही थी उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेवर, मोबाइल और अन्य सामान गायब हैं। भाई ने मलिहाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। आशंका है कि महिला के साथ लूटपाट और दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ई ऑटो चालक के बारे में पता लगा रही है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
अयोध्या के रौनाई निवासी 34 वर्षीय महिला के भाई ने बताया कि बहन रविवार को वाराणसी में फाइनेंस कंपनी में नौकरी के लिए परीक्षा और ट्रेनिंग के लिए अकेले गई थीं। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे वह रोडवेज बस से आलमबाग बस अड्डे पहुंचीं। यहां से बहन ने चिनहट कमता जाने के लिए ई ऑटो बुक किया।
बहन ने कॉल कर 30 मिनट में घर पहुंचने की बात कही। आधा घंटा गुजरने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचीं तो उन्होंने रात 2:35 बजे कॉल की। बहन ने बताया कि ऑटो चालक दूसरे रास्ते से जा रहा है। उन्होंने चालक से बहन के फोन से बात की। उसने बताया कि रास्ता खराब है। इसलिए दूसरे रास्ते से आ रहा है। कुछ देर बाद बहन का फोन ऑफ हो गया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर बहन के लापता होने की सूचना दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad