मीरजापुर (रविन्द्र जायसवाल)। मीरजापुर नगर पालिका ने एक अप्रैल से ऑनलाइन टैक्स भुगतान अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा है कि एक अप्रैल से केवल एनडीएस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टैक्स भुगतान स्वीकार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कर संग्रह करने के लिए एक अप्रैल से रसीद, पर्ची या किसी अन्य माध्यम से रसीद जारी नहीं किया जाएगा, ना ही आफलाइन (नगद) भुगतान स्वीकार किया जाएगा। नगर पालिका में नामांतरण (दाखिल खारिज), मूल्यांकन आदि का आवेदन एनडीएस ऐप के माध्यम से आनलाइन ही होगा।नपाध्यक्ष ने कहा है कि पीएम मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए पालिका प्रतिबद्ध है। एनडीएस के माध्यम से एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा। आनलाइन गृहकर-जलकर जमा करने पर 1 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
नगर की जनता गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर अपने टैक्स को घर बैठे ही जमा कर सकेंगी। जो लोग किसी कारण ऑनलाइन टैक्स देने में असमर्थ होंगे, उनके घर कर का संग्रह कर उन्हें ऑनलाइन बिल भुगतान का रसीद दिया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।
कर विभाग के अधिकारियों को नगर के जनता के बीच जाकर शत प्रतिशत ऐप डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐप डाउनलोड करने के लिए पालिका द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों को घर बैठे करों के भुगतान के साथ बहुत सी अन्य सुविधाएं मिलेगी जिससे पारदर्शी, सुगम तरीके से लोग अपना टैक्स जमा करने के साथ अन्य समस्याओं का सहज निस्तारण करवा सकेंगे।