Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिक्षा ही देती है सपने साकार करने का अवसर: डीएम

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।  जीवन में कुछ करने, बढ़ने और सपने साकार करने का अवसर शिक्षा ही प्रदान करती है।  शिक्षा ही देश को अच्छे नागरिक देकर देश, समाज और परिवार का नाम रोशन कराती है। 

sv news

उक्त विचार मांडा के  नहवाई बाजार में स्थित साई कृपा धाम में स्थित साईं पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने व्यक्त किया।  आगे कहा कि बच्चों के अभिरुचि के अनुसार अभिभावक उनको संबल देकर उनका विकास करने में सहयोग करें।  बच्चा जिस क्षेत्र में जाना चाहता हो, उसे उसके मंजिल तक पहुंचाने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

sv news


 बतौर विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं सदस्य लोकसेवा आयोग मुकेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों में नैतिकता और ईमानदारी के भाव भरें।  यदि बचपन से ही बच्चों में नैतिकता और ईमानदारी के भाव आ गये, तो उनको विकसित और भारत को एक सफल नागरिक देने से कोई भी नहीं रोक सकता।  विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईओयस अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का सपना पूरा हो सकता है।  विद्यालय के प्रबंधक श्रीकृष्ण तिवारी शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।  डीएम  ने विद्यालय के नर्सरी एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी सराहे गये। समारोह को पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। द्वारिका नाथ तिवारी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad