चंदौली (राजेश यादव)। जिले के शहाबगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा अमांव स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान में वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण सत्र 2024-25 का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में दुल्हन शर्मा के कुशल निर्देशन एवं आशुतोष यादव के संयोजन में संपन्न किया गया। आयोजन शिक्षण संस्थान के सभागार में समस्त प्रतिभागियों, छात्र छात्राओं और वरिष्ठ अध्यापकों की प्रतिबद्धता, कुशल निपुणता की अग्रसारिता से हुआ। गुरुजनों द्वारा कहा गया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा खेल और सांस्कृतिक पहलुओं के शानदार उपलब्धि से संस्थान, समाज और देश का व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास होता है।
इस कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान के एथलेटिक्सों को चैंपियनशिप, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। संस्थान के टॉपर लिस्ट में स्वस्ति यादव, मंजू चौहान, संध्या यादव, अन्नु चौहान, खुशी सोनकर, रिया सिंह, अंजलि चौहान, सचिन यादव, कालेश्वर चौहान, अभिषेक कुमार, शिवम यादव, भैरव राज, काजल चौहान,राम अशीष चौहान, विष्णु गुप्ता, आयुष मौर्य, रोहित रस्तोगी, अमित यादव, अनिश प्रजापति इत्यादि को मेडल, शील्ड, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में लोहिया शिक्षण संस्थान के प्रबंधक नंदलाल यादव पुजारी, प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव, वरिष्ठ अध्यापक गण कालिका प्रसाद, रामा शर्मा, चुल्हन शर्मा, ज्योति यादव, डॉ राम दुलारे शर्मा, बविता चौहान, जनाब अली, अहमद अंसारी, प्रभाकेश्वर सिंह, लाल बहादुर राम, रविकांत पाठक, अजीत यादव, सूरज कुमार, इरशाद अहमद सहित कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।