नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को तरजीह दी और उन्हें ही अपना फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बनाया। पंत अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। चौंपियंस ट्रॉफी के बाद पंत ने कहा है कि लोग अब आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देते हैं।
पंत अभी तक दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन ये फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं कर सकी और लखनऊ ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया। लखनऊ ने पंत को अपना कप्तान भी नियुक्त कर दिया। अब देखना होगा कि पंत अपनी और फ्रेंचाइजी की पहली ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं।
आईपीएल पर ज्यादा फोकस
पंत ने चौंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जियोस्टार से बात करते हुए कहा है कि आज के समय में सभी का ध्यान आईपीएल पर है और सभी आईपीएल खेलना चाहते हैं। पंत ने कहा, ष्बचपन से मेरा एक ही सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मुझे लगता है कि आज के समय में लोगों का सबसे ज्यादा फोकस आईपीएल पर होता है। ये शानदार प्लेटफॉर्म है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपका लक्ष्य भारत के लिए खेलना है तो फिर सभी चीजें चाहे वो फिर आईपीएल ही क्यों न हो, सब अपने आप होता है।ष्
पंत ने कहा, अगर आपकी सोच बड़ी है तो सफलता आपके साथ आएगी। मुझे हमेशा से विश्वास था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा। भगवान ने मेरा साथ दिया। 18 साल की उम्र में मुझे डेब्यू करने का मौका मिला।
चौंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पंत का ध्यान अब आईपीएल पर है। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और अब उनकी कोशिश अपना साथ ही लखनऊ का पहला आईपीएल खिताब जीतने की होगी।