Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस, एसओजी व सर्विलांस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना सरायइनायत व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (एक बांस का डण्डा व एक ईंट का टुकड़ा) बरामद किया गया। 
बता दें कि पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंहगुनावत के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सरायइनायत पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव निवासी कोटवां काकोतालाब थाना सरायइनायत कमिश्नरेट को थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, दरोगा सुखचैन तिवारी, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम गंगानगर जोन, दरोगा रामकृष्ण मिश्रा, दरोगा सुभम वर्मा, दरोगा नीरज यादव व थाना सरायइनायत व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत मलखानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (एक बांस का डण्डा व एक ईंट का टुकड़ा) बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-238 भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 
उल्लेखनीय है कि अजय यादव पुत्र संजय यादव निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज की हत्या के सम्बंध मे थाना सरायइनायत पर परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर 25 फरवरी को थाना मु0अ0सं0-47/2025 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 बनाम अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव निवासी कोटवां काकोतालाब थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त अंशू यादव उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और अजय यादव(मृतक) पहले से एक दूसरे से परिचित थे तथा एक दूसरे से रूपयों का लेन देन भी होता रहता था। करीब डेढ वर्ष पहले अजय से मैने 36 हजार रूपये उधार लिया था जो मैने अजय यादव को वापस कर दिया था लेकिन अजय फिर भी आये दिन रूपयों का तकादा कर मेरी बेइज्जती करता रहता था। 24 फरवरी को पुनः पैसे को लेकर तगादा करने पर मैने पैसे देने से मना कर दिया और शाम करीब 07 बजे अजय यादव को दोस्त के बहन की शादी में चलने के लिये बुलाया तथा साथ लेकर बारात में गया । वहां शराब पिलाई व अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा प्लस पर बैठाकर मलखानपुर से लीलापुर रोड पर आया और सड़क किनारे गेंहू के खेत के पास मौका देखकर मोटरसाइकिल रोक दिया तथा पास पड़े बांस के डंडे से उसके सिर पर कई वार किया जिससे वह गिर गया फिर पास पड़े ईंट से सिर पर कई वार किया और कुछ देर बाद अजय को मरा समझ कर अपने घर लौट आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad