एपी, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस की पूरी दुनिया में चर्चा है। यूरोप में जेलेंस्की की तारीफ हो रही है। वहीं अमेरिका में नेता आपस में बंट चुके हैं। कोई ट्रंप के साथ खड़ा तो कोई जेलेंस्की का समर्थन करने में जुटा है।
कई नेता जो पहले जेलेंस्की के समर्थक रहे हैं... वे अब उनके खिलाफ हो चुके हैं। उनका कहना है कि जेलेंस्की ने अमेरिका का अपमान किया है। कनेक्टिकट के सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा कि आपने जो देखा, वह दुनिया में अमेरिकी शक्ति का विनाश था, क्योंकि हर कोई राष्ट्रपति ट्रंप को मॉस्को में एक तानाशाह का पालतू कुत्ता बनते देखता है। आइए यहां जानते हैं कि ट्रंप और जेलेंस्की विवाद पर किसने क्या कहा?
पहले यूक्रेन का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन नेता
लिंडसे ग्राहमरू कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम कई मौकों पर यूक्रेन का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। मगर अब वे जेलेंस्की की हरकत से खफा हैं। ग्राहम ने बैठक को विनाशकारी बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप पर इससे अधिक गर्व पहले कभी नहीं हुआ। मैंने ओवल ऑफिस में जो देखा वह अपमानजनक था। मुझे नहीं पता कि हम कभी जेलेंस्की के साथ बात करेंगे या नहीं।
विदेश मंत्री मार्काे रूबियो: मार्काे रूबियो ने ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए इस तरह खड़े होने के धन्यवाद। ऐसा पहले किसी भी राष्ट्रपति ने करने का साहस नहीं किया। अमेरिका को सबसे पहले रखने के लिए धन्यवाद। अमेरिका आपके साथ है।
माइक जॉनसनः लुइसियाना के हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने की जरूरत है। सिर्फ हमारे राष्ट्रपति ही दोनों देशों को स्थायी शांति के रास्ते पर ला सकते हैं। जेलेंस्की को इसे स्वीकार करना चाहिए। खनिज समझौते को स्वीकारने की जरूरत है। आज हमने ओवल ऑफिस में जो देखा वह एक अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका को सबसे पहले रखने का नतीजा है।
डॉन बेकनः नेब्रास्का के रिपब्लिकन पर प्रतिनिधि डॉन बेकन ने कहा कि अमेरिका की विदेश नीति के लिए यह एक बुरा दिन है। यूक्रेन स्वतंत्रता, मुक्त बाजार और कानून का शासन चाहता है। वह पश्चिम का हिस्सा बनना चाहता है। रूस हमसे और हमारे पश्चिमी मूल्यों से नफरत करता है। हमें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि हम स्वतंत्रता के पक्ष में हैं।
जोश हॉलेः मिसौरी के सीनेटर जोश हॉले ने कहा कि अमेरिकी सीनेट ने बार-बार और वर्षों से यूक्रेन को करदाताओं के अरबों डॉलर बिना किसी शर्त के सौंपे हैं। अब जवाबदेही का समय आ गया है।
एंडी बिग्सः एरिजोना के प्रतिनिधि एंडी बिग्स ने कहा कि तानाशाह जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का अपमान करने की हिम्मत की। जबकि यह बैठक दोस्ताना होनी चाहिए थी। ट्रंप ने उन्हें सही तरीके से बाहर का रास्ता दिखाया। यह वह नेतृत्व है जिसकी अमेरिका को चार साल से जरूरत थी।
यूक्रेन का समर्थन करने वाले डेमोक्रेट्स नेता
चक शूमररू न्यूयॉर्क के सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा कि ट्रंप और वेंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं। सीनेट डेमोक्रेट कभी भी स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए लड़ना बंद नहीं करेंगे।
हकीम जेफ्रीजः हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक भयावह थी। इससे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन का हौसला और बढ़ेगा। अमेरिका को रूसी आक्रामकता को पुरस्कृत नहीं करना चाहिए।
एमी क्लोबुचररू मिनेसोटा के सीनेटर एमी क्लोबुचर ने कहा कि जेलेंस्की ने अमेरिका को निजी और सार्वजनिक रूप से बार-बार धन्यवाद दिया। हमारा देश उन्हें और उन यूक्रेनी देशभक्तों को धन्यवाद देता है, जिन्होंने एक तानाशाह के खिलाफ आवाज उठाई और अपने लोगों को दफनाया। पुतिन को यूरोप के बाकी हिस्सों में घुसने से रोका। शर्म आनी चाहिए।