नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह त्ब्ठ की लगातार चौथी हार है। वहीं, दिल्ली लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है।
मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया। आरसीबी ने 9 के स्कोर पर कप्तान मंधाना का विकेट गंवा दिया। इसके हॉज ने एलिस पेरी के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। अभी 53 रन ही हुए थे कि हॉज 21 रन बनाकर आउट हो गईं।
एलिस पेरी का अर्धशतक गया बेकार
इसके बाद एलिस पेरी को राघवी बिष्ट का साथ मिला। बिष्ट ने 33 रन की पारी खेली। वहीं, एलिस पेरी ने 47 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहीं। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से चारणी और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की भी शुरुआत खराब रही। मेग लैनिंग दो रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद दिल्ली ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया। जॉनासन और शेफाली के बीच 146 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जो कि टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सर्वाधिक बड़ी साझेदारी है। वहीं, रन चेज करते हुए सबसे बड़ी।
डब्ल्यूपीएल में रन-चेज में सबसे बड़ी साझेदारी:
𝟏𝟒𝟔’ - शेफानी वर्मा और जेस जॉनासन बनाम त्ब्ठ 𝟐𝟎𝟐𝟓
139’ - एलिसा हीली और देविका वैद्य बनाम आरसीबी, ब्रेबोर्न, 2023
133 - हेली मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट बनाम यूपीडब्ल्यू, बेंगलुरु, 2025
शेफाली-जॉनासन का धमाका
शेफाली वर्मा (नाबाद 80) और जेस जॉनासन (नाबाद 61) के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने प्लेऑफ में प्रवेश पा लिया है। वह इस सीजन प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।