नई दिल्ली। राहुल शर्मा की हैट्रिक और युवराज सिंह की गेंदबाजी के बाद अंबाती रायडू की तूफानी बल्लेबाज के चलते इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में यह भारतीय टीम की तीसरी जीत है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम 13.5 ओवर ही खेल सकी और 85 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत शानदार रही और हाशिम अमला ने हेनरी डेविड्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद राहुल शर्मा ने हैट्रिक ली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल शर्मा ने अमला को बोल्ड किया। अगली गेंद पर उन्होंने कप्तान जैक कैलिस और तीसरी गेंद पर जैक्स कैलिस को स्ठॅ आउट किया।
इस हैट्रिक के बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। फरहान बेहार्डियन ने 9 रन, सलामी बल्लेबाज हेनरी डेविड्स ने 38 रन बनाए। युवराज सिंह भी हैट्रिक से चूक गए। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वर्नाेन फिलेंडर को बोल्ड किया। वर्नाेन फिलेंडर का खाता नहीं खुला। अगली ही गेंद पर युवी ने गार्नेट क्रुगर को स्ठॅ आउट किया।
विकेटकीपर डेन विलास ने 21 रन बनाए। उन्हें भी युवराज सिंह ने बोल्ड किया। मखाया नतिनि ने 1 और थांडी तशबालाला ने 2 रन बनाए। राहुल शर्मा और युवराज सिंह के खाते में 3-3 विकेट आए। साथ ही पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 शिकार किए। ये भी पढ़ेंरू प्डस् 2025रू पठान बंधुओं ने दिखाया दम, पुराने तेवर में नजर आए युवी-बिन्नी; सचिन की टीम ने श्रीलंका को सांस थाम देने वाले मैच में रौंदा
भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। थांडी तशबालाला ने कप्तान सचिन तेंदुलकर को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। सचिन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। इरफान पठान ने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अंबाती रायुडू 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पवन नेगी ने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।