मेजा/सैदाबाद, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के दुमदुमा-लटकहा गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को हंडिया व करछना की दूरी कम समय में तय होगी। उक्त पांटून पुल महाकुंभ की वजह से नहीं बन पाया था। जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी।
बता दें कि महाकुम्भ प्रयागराज की वजह से इस बार दुमदुमा-लटकहा गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण समय से नहीं हो सका था। महाकुंभ मेले के समापन के बाद उक्त पांटून पुल के निर्माण होने की संभावना है। दुमदुमा गांव निवासी समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सैदाबाद संजय यादव ने बताया कि जल्द ही दुमदुमा-लटकहा गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण होगा। इसके लिए सपा नेता संजय यादव ने सांसद प्रयागराज उज्जवल रमण सिंह से वार्ता कर पुल बनाए जाने की मांग की थी, जिससे सांसद के प्रयास से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों को हंडिया से करछना जाने वाले राहगीरों को आसानी होगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ की वजह से उक्त पांटून पुल का निर्माण नहीं हो सका था।