Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विग्नेश पुथुर की तारीफ में बड़ी बात बोल गए सूर्यकुमार यादव, हार कर भी खुश दिखे मुंबई के स्टैंडिंग कैप्टन

sv news

 नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे रविवार को चेपॉक में चार विकेट से हरा दिया। मुंबई 2013 से लगातार सीजन का पहला मैच हारी है। इस बार भी कहानी यही है, लेकिन इसके बाद भी पहले मैच में मुंबई की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार खुश दिखे। इसका कारण विग्नेश पुथुर रहे।

विग्नेश ने रविवार को अपना आईपीएल डेब्यू किया और छा गए। अपने पहले मैच में विग्नेश ने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने अपनी फिरकी से चेन्नई को परेशान किया और ऐसी छाप छोड़ी जिसे कोई नहीं भूल सकता।

सूर्यकुमार ने की तारीफ

मैच के बाद सूर्यकुमार ने विग्नेश की जमकर तारीफ की। मैच के बाद उन्होंने कहा, ष्मुंबई की टीम इस बात के लिए जानी जाती है। मुंबई की स्काउट टीम ने उनके लिए 10 महीने खर्च किए और वह इसी का नतीजा हैं। मैंने उनका एक ओवर आखिर के लिए बचाकर रखा था ताकि अगर मैच अंत में जाए तो उसका उपयोग करूं। इस में बात में कोई दिमाग लगाने वाली बात नहीं थी कि मैच 18वें ओवर उनको दिया जाएगा। ओस थी नहीं।ष्

विग्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान बताया गया कि उनके पिता ऑटो रिक्शा चालक थे। वह अभी तक केरल के लिए फर्स्ट क्लास या लिस्ट-ए मैच तक नहीं खेले हैं। मुंबई की स्काउट टीम ने केरल प्रीमियर लीग में एलेपी रिप्पलस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को खोजा और फिर नीलामी में 30 लाख की कीमत में खरीदा। अब आने वाले मैचों में सभी की नजरें उन पर होंगी।

ऐसा रहा मैच

मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। इस टीम से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। दीपक चाहर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने 19.1 ओवरों में छह विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। उसके लिए रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और चार छक्के मारे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad