प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की बीए की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घरवालों ने बताया कि वह 16 मार्च को सुबह घर से निकली और रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। युवती के पिता ने सोमवार को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को शाम के समय सोरांव थाना क्षेत्र के धोसड़ा गांव के समीप एक बाग में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली।