मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/राजेश सिंह)। मेजा तहसील की नई बिल्डिंग की सफेद दीवारें पान की पीक से लाल हो गई हैं। शनिवार को सूरज वार्ता न्यूज़ के प्रतिनिधि ने देखा कि मेजा तहसील के कार्यालयों के बाहर बरामदे की दीवारें पान, गुटखा और पान मसाले की पीक से लाल हो चुकी हैं। विभागीय अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में जाते समय इन दीवारों को देखते हैं, लेकिन इन दीवारों की सफाई कराना शायद उन्हें उचित नहीं लगता। प्रधानमंत्री बार-बार सभी देशवासियों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान करते हैं, इसके बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों की गंदी हो चुकी दीवारों और अन्य क्षेत्र की सफाई कराना या सफाई के लिए जिम्मेदारों को अवगत कराना शायद अपमानजनक लगता है। कार्यालयों में पहुंचने वाले आम नागरिक भी इस स्थिति के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं। वे पान, गुटखा और पान मसाला खाकर कार्यालयों में आते हैं और किसी भी स्थान पर थूक देते हैं। हालांकि कार्यालयों में कूड़ेदान उपलब्ध नहीं कराया जाना भी इसका एक कारण है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्यालयों में कूड़ेदान उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। मेजा तहसील की नई बिल्डिंग के अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर बरामदे की दीवारें पान व गुटखे की पीक से दीवारें रंगी हैं। यहां खिड़की और दीवार दोनों पीक से रंगी हैं। जीने में जगह-जगह कोनों में लोगों ने गुटखा थूका हुआ था। कार्यालय के दोनों ओर बाहर की तरफ दीवारों पर कोनों में गुटखे की पीक के निशान हैं। इसके अलावा जगह-जगह दीवारों पर थूका हुआ है। यह स्थिति तहसील प्रशासन के स्वच्छता अभियान की हकीकत बयान करती है।