मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में दो इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। जिससे दो थानों के प्रभारी बदल गए हैं। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने तत्काल प्रभाव से उक्त बदलाव किया है।
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक विजय शंकर सिंह को प्रभारी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह व निरीक्षक अभय कुमार सिंह को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना स्थानांतरित किया गया।