Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पेयजल समस्या को लेकर तहसील पर गरजे ग्रामीण

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल समस्या घहराने लगी है। मेजाखास गाँव के लोगों को कई माह से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी की समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम मेजा दशरथ कुमार व जल निगम के इंजीनियरों से समस्या का निदान करने को कहा, जब समस्या का निदान नहीं हो सका तो ग्रामीणों का धैर्य टूट गया। गाँव के पद्मकान्त शुक्ल की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जल निगम के इंजीनियरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम को पत्र सौंपकर पानी की समस्या का त्वरित निदान करने की बात कही। पूर्व प्रधान लालजी मास्टर बनवारीलाल, विनय कुमार विश्वकर्मा, अधिवक्ता बबलू, सुशील कुमार, शहीद अंसारी, राजेश कुमार सहित कई ने बताया कि जल निगम की पाइप जगह-जगह जाम हो गई है। जिससे मेजाखास गाँव में कई माह से पानी नहीं पहुंच सका है। गाँव के लोग आधा किलोमीटर दूर जल निगम के ओवरहेड टैंक से गिरने वाले पानी को डिब्बे में भर कर घर तक ले जाते हैं। डेलौहा गॉव के राजेश कुमार ने एसडीएम को बताया कि उनके गाँव में करोड़ों रुपये से पेयजल योजना स्थापित हुई, लेकिन स्थापना के बाद से ग्रामीणों को पानी नहीं मिला। कुछ इसी प्रकार की दिक्कत पेयजल समूह लखनपुर में है, जहाँ गाँव के लोगों को पानी ठीक ढंग से नहीं मिल पा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad