नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने रविवार को दिल्ली सरकार की 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को ईंधन न देने की नीति पर बयान दिया। उन्होंने आप सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाया। साथ ही उन्होंने भाजपा की नई नीति पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हम स्वीकार कर सकते हैं कि हम हम निकम्मे थे। हमने कुछ नहीं किया।
हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रदूषण नियंत्रण पर दिए गए बयान पर पूर्व पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा, ष्हमने 2016 में 365 दिनों में से 109 अच्छे दिन दिए और आज हमारे काम की वजह से लोगों को 209 अच्छे दिन मिले। हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया। वर्तमान पर्यावरण मंत्री को अच्छे दिनों की संख्या 309 तक ले जाने के लिए काम करना चाहिए, जिसके लिए उन्हें रणनीति बनानी चाहिए।
उन्होंने कहा, हमने केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद दिल्ली में 2000 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं, अब 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आनी चाहिए। दिल्ली और आसपास के राज्यों की सभी सरकारें डीजल बसें बंद करके पूरे दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। हमने ग्रीन बेल्ट को 20ः से बढ़ाकर 23.6ः किया और हम चाहते हैं कि नए मंत्री इसे 25ः तक बढ़ाने के लिए काम करें।
वाहनों को लेकर बड़ा फैसला
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने शनिवार को वाहनों को लेकर बड़ा फैसला लिया। जिसमें पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 31 मार्च के बाद दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद शहर भर के ईंधन स्टेशनों पर 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर देगी।
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम- सिरसा
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सिरसा ने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है।