मुंबई। महाराष्ट्र में दोनों शिवसेनाओं के बीच चल रही तकरार के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुप्त मुलाकात हुई है।
इस मुलाकात में शिंदे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिकायत की है। हालांकि राउत के अनुसार बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला, उलटे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उनके बार-बार दावे के लिए फटकार लगाई गई।
सामना में किया गया दावा
शाह ने शिंदे से कहा था कि यदि वह मुख्यमंत्री पद का दावा करना चाहते हैं तो शिवसेना का विलय भाजपा में कर लें। संजय राउत ने ये दावा शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में किया है। राउत स्वयं इस समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक हैं।
सामना में उनका यह लेख प्रकाशित होने के बाद शिवसेना के ठाणे से सांसद और मुख्य प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने कहा कि राउत मीडिया में बने रहना चाहते हैं, इसलिए इस तरह के दावे कर रहे हैं।
शिंदे ने शाह से की शिकायत
रविवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने अपने स्तंभ में किए गए दावे को दोहराते हुए कहा कि यह बैठक 22 फरवरी को सुबह करीब चार बजे पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में वेस्ट इन होटल में हुई।
राउत ने कहा कि 57 विधायकों के नेता को शाह से मिलने के लिए सुबह चार बजे तक जागना पड़ा। शिंदे ने कथित तौर पर अमित शाह से कहा कि सरकार में मेरी कोई प्रतिष्ठा नहीं है, मैं कल तक मुख्यमंत्री था। अब मेरे सभी फैसले पलटे जा रहे हैं।