मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर के अंदर आंगन में खड़ी बाइक का ताला तोड़कर चोरी करने का चोरों ने प्रयास किया, लेकिन जगहट हो जाने पर चोर बाइक छोड़कर भाग गये। पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच की मांग की गई है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी शशिभूषण द्विवेदी गुरुवार रात अपनी अपाचे बाइक अपने घर के अंदर आंगन में रखकर अपने कमरे में सो रहे थे। रात दो से तीन बजे के बीच जब अचानक उनकी नींद खुली और बाइक के पास गये, तो बाइक का लाक टूटा हुआ था। बाइक के आस पास परिवार को तीन अन्य बाइक खड़ी होने और संभवतः जगहट हो जाने से चोर बाइक नहीं ले जा सके। शशिभूषण संस्कृत विद्यालय मांडा खास में प्रवक्ता और पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी के पुत्र हैं। मांडा थाने में तहरीर देकर मोहल्ले में पुलिस गश्त तेज करने और नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की पीड़ित ने मांग करते हुए पूरे प्रकरण में बाद जांच कार्यवाई की मांग की है।