Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के हत्थे चढ़े चार वारण्टी

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा मंगलवार न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-02 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW क्रमश: 1.केस नं0 337/24 धारा 323/504 भा0द0वि0 से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त राजकुमार उर्फ पलऊ सोनकर पुत्र जगदेव सोनकर व बडेलाल सोनकर पुत्र हरिश्चन्द्र सोनकर निवासीगण ग्राम कुरिया लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज 2.केस नं0 781/06 धारा 60/63 EX ACT से संबंधित वारण्टी अभियुक्त करमचन्द्र पुत्र बंशीलाल निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज 3.केस नं0 2010/06 धारा 452/354/323/506 भा0द0वि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त शिवमनोज पुत्र लालबहादुर निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज को ग्राम लवायन कला थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-

1. राजकुमार उर्फ पलऊ सोनकर पुत्र जगदेव सोनकर निवासी ग्राम कुरिया लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज, उम्र करीब 45 वर्ष ।

2. बडेलाल सोनकर पुत्र हरिश्चन्द्र सोनकर निवासी ग्राम कुरिया लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष ।

3. करमचन्द्र पुत्र बंशीलाल निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।

4. शिवमनोज पुत्र लालबहादुर निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज, उम्र करीब 43 वर्ष ।

सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-

1. केस नं0 337/24 धारा 323/504 भा0द0वि0 माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-02 इलाहाबाद ।

2. केस नं0 781/06 धारा 60/63 EX ACT माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-02 इलाहाबाद । 

3. केस नं0 2010/06 धारा 452/354/323/506 भा0द0वि0 माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-02 इलाहाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 अनुज राय थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 हरिओम सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. का0 प्रेम चन्द्र थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. का0 मनीष कुमार थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad