प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता (टेट/सीटेट) एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों का महासम्मेलन अयोध्या में आयोजित किया गया है। एसोसिएशन की प्रयागराज जिलाध्यक्ष शिप्रा पांडेय व वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि टेट व सीटेट पास करने वाले सभी शिक्षामित्र भाई बहनों को सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आह्वान किया गया है। महासम्मेलन अयोध्या के कारसेवकपुरम के रामाज्ञा अशोक सिंघल द्वार के सामने होगा, जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव करेंगे।महासम्मेलन में टेट/सीटेट पास लगभग 50,000 शिक्षामित्रों के नियमितीकरण के लिए प्रदेश सरकार से मांग रखी जाएगी।