प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र के देवनीपुर गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। सुबह पेड़ से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बंधक बने प्रेमी को मुक्त कराया। प्रेमी जोड़े को पुलिस थाने ले गई है।
देवनीपुर गांव में प्रेमी और प्रेमिका का घर अगल-बगल है। प्रेमी शुक्रवार की रात प्रेमी अपनी मासूका से मिलने के लिए उसके कमरे में घुस गया। इस बात की भनक लगते ही परिजनों ने बाहर से ताला लगा दिया। दोनों रात भर कमरे के अंदर पड़े रहे। शनिवार को सुबह जब परिजन दरवाजा खोले तो प्रेमी भागने लगा। परिजनों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पेड़ में रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई।
प्रेमी रो-रोकर चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था ऐसी सजा ना दो अब कभी भी उसके तरफ नहीं देखेंगे। बेरहमी से पिटाई कर रहे लोगों का दिल नहीं पसीजा और उसकी पिटाई करते रहे। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पेड़ में रस्सी से बंधे प्रेमी को छुड़ाया। प्रेमिका कक्षा सात की छात्रा है। वहीं प्रेमी इंटर का छात्र है। दोनों का बिगत दो वर्षों से प्रेम संबंध चला आ रहा है।
जिसकी जानकारी दोनों परिवार के परिजनो को है। प्रेमिका के परिजन आए दिन इसकी हरकत से परेशान हो गए थे। इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। फिलहाल पुलिस प्रेमी और प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। प्रेमिका की मां ने थाना उतरांव में प्रेमी सहित उसके परिवार के लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।