प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जनुआडीह भोगवारा गांव में बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या कर दी गई। हमले में महिला के पति और बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनुआडीह भोगवारा गांव में कृष्ण गोपाल पांडेय और प्रभात पांडेय के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बृहस्पतिवार की रात को कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। कुल्हाडी से हमले में मालती देवी (65) पत्नी कृष्ण गोपाल पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में कृष्ण गोपाल पांडेय (70) और मायके आई बेटी सुमन मिश्रा (42) घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। हालत नाजुक होने पर पिता-पुत्री को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मालती देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विपक्षी प्रभात पांडेय और देवमणि पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी देवमणि पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।