प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा गुरुवार विकास भवन के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सभी खंड विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों का परिचय लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं को निर्धारित समय के अंतर्गत एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करेंगे। साथ ही उच्च अधिकारिओं द्वारा भेजे गए संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा जनपद में योगदान करने के उपरांत विकास भवन स्थित समस्त कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण किया गया।