Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्कूल में मासूम छात्र की पिटाई से मौत का आरोप, शिक्षिका और शिक्षक पर केस दर्ज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बृहस्पतिवार सुबह नर्सरी के चार वर्षीय मासूम छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है, जिसमें उसके निजी अंगों में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। परिजनों ने एक शिक्षिका और स्कूल प्रबंधक पर पिटाई का आरोप लगाकर तहरीर दी है। शुक्रवार को विद्यालय के दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। छात्र की मां के अनुसार, सुबह करीब सात बजे वह बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौटी थीं। लगभग दो घंटे बाद, स्कूल प्रशासन की ओर से फोन कर सूचना दी गई कि बच्चा बेहोश हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। हालत गंभीर देख उसे चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
छात्र की मां ने बताया कि उनके बेटे के माथे और जीभ पर चोट के निशान थे। उन्होंने दावा किया कि बेटे की कक्षा में पढ़ने वाले अन्य बच्चों ने उन्हें बताया कि शिक्षिका ने उसे पीटा था। मां का कहना है कि सुबह जब वह स्कूल में बेटे को छोड़कर आईं, तब वह बिल्कुल स्वस्थ और खुश था। आरोप यह भी है कि कार्रवाई करने के बजाय प्रबंधक ने शिक्षिका के कृत्य को छिपाने की कोशिश की।
बृहस्पतिवार दोपहर डॉक्टरों के पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में कई गंभीर तथ्य सामने आए। सूत्रों के मुताबिक, बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ गया था और उसके निजी अंगों पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके अलावा, शरीर पर कुछ अन्य चोटों के भी निशान मिले हैं। डॉक्टरों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखवाया है और निजी अंगों की स्लाइड भी बनवाई है।
नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर के अनुसार, परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल स्टाफ और संबंधित शिक्षिका से पूछताछ की जाएगी। उनका दावा है कि पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार किया था। बाद में पुलिस के समझाने पर वह माने और फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
 
अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है, इसलिए चोटों के बाबत कुछ बता पाना मुश्किल है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। - वरुण कुमार, एसीपी करछना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad