जम्मू। भारत ने जो कहा-वह करके दिखाया। पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1.44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।
भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है।
किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा-न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है।
अखनूर से भाजपा विधायक मोहन लाल ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता की नीति के अनुरूप है...हमारी सरकार ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है...अखनूर के लोगों का जोश बहुत ऊंचा है, हम पूरी तरह तैयार हैं।
पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन की मौत
भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने पुंछ में भारी गोलाबारी की है। तीन निर्दाेश लोगों की मौत हो गई। पुंछ वन विभाग का कार्यालय भी नष्ट हो गया। मृतकों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और रूबी कौर पत्नी शालू सिंह के रूप में हुई है।