भोपाल। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले और 26 लोगों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक की है। छह-सात मई की आधी रात पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर शुरू हुआ श्ऑपरेशन सिंदूरश् अब भी जारी है।
सेना की कार्रवाई से पूर्व सैन्य अधिकारी उत्साहित
आठ-नौ मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से बड़ा काउंटर अटैक लांच किया, जिसे हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं, सेना की ओर से किए गए जवाबी हमले में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया। भोपाल में रह रहे पूर्व सैन्य अधिकारी इस कार्रवाई से उत्साहित हैं।
नवदुनिया ने इन पूर्व अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुश्मन को अपने चुने हुए वक्त पर बहुत सलीके से जवाब दे रही है। पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारना बहुत जरूरी था।
श्याम श्रीवास्तव, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ने कही ये बात-भारतीय सेना का जवाब देना अच्छे से आता है पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों ने हमारे निर्दाेष लोगों को मारा, जिसके बाद हमारी सेना ने उनके आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। इस समय जो पूरा का पूरा मामला है वो पाकिस्तान के ऊपर है। उसने हमारे ऊपर अटैक किया तो हमने उसको जवाब दिया।
यह समय लड़ाई का नहीं था, यह बहुत महंगा विकल्प होता हैं। इससे इकोनामी पर असर पड़ता है, लेकिन अगर सामने वाला हमारे देश पर अटैक करता है तो हमें जवाब देना ही पड़ेगा। हमारी सेना ने पाकिस्तान को बता दिया कि उनको जवाब देना बहुत अच्छी तरह आता है।
योगेंद्र सिंह भदौरिया, कर्नल (सेवानिवृत्त) ने कही ये बात-बड़े ही संयमित तरीके से की कार्रवाई तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई की है, वह बहुत संयमित है। इसमें हमने उनके किसी भी नागरिक आबादी को निशाना नहीं बनाया है। हमने केवल सैन्य ठिकानों और खासतौर से एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया है, जिससे उनकी एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता कम हो जाए।
हमारी फोर्स ने ऐसा कोई भी टारगेट इंगेज नहीं किया, जिसमें उनके नागरिकों को नुकसान हुआ हो। हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर जो कार्य किया है, वो बहुत ही सराहनीय है। सबसे खास बात है कि हमने बहुत ही संयमित तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया और पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है।
सेना ने भारत समेत पूरी दुनिया को दिया सरप्राइज पाकिस्तान ने अगर ऐसा दुस्साहस किया है तो उसका बदला हमें लेना पड़ेगा। पहलगाम में जो हुआ, उसके लिए पड़ोसी देश को तो सबक सिखाना है। सबसे अच्छी बात ये रही कि हमारी सेना ने बिना कोई प्रेशर या भावनाओं में नहीं बहे।
उन्होंने अपना वक्त लिया और पाकिस्तान को सबक सिखाया। अभी तक जो हमने पाक से बदला लिया था, वह अलग-अलग चीजों पर हुए थे। इस बार सामने वाले को सोचने का मौका नहीं मिला कि हम मिसाइल अटैक कर देंगे। सेनाओं ने ये कार्रवाई करके भारत समेत पूरे दुनिया को सरप्राइज कर दिया।
हमारी सेना ने टेक्नोलाजी का सही प्रयोग करके जहां पर टारगेट किया, वो सफल रहा। अभी तक हम पीओके तक सीमित रहते थे, लेकिन लंबे समय बाद हमने पीओके क्रास करके टारगेट किया है। हमारी सेना का एयर डिफेंस सिस्टम इतना सटीक था कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।