![]() |
सांकेतिक फोटो |
लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार की सुबह लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सम्हई गांव की है। शनिवार की सुबह लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंसूराबाद चौकी की पुलिस ने लहुलुहन दोनों युवको को सड़क से हटाया। जिसमें एक ने दम तोड़ दिया था। जबकि गंभीर रूप से घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कौड़िहार भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना घायल दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया।