प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह द्वारा गुरुवार को विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त, मनरेगा आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा, पीएम/सीएम आवास योजना, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प, जीरो पॉवर्टी की प्रगति तथा सोशल सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न पेंडेंसी के संबंध में समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्देशानुसार सभी बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए शत -प्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित किया जाए।