पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को कहा कि सरकार क्षेत्र में तनाव कम करने के प्रयास में ईरान, यूएई, सऊदी अरब, चीन और कतर सहित अन्य देशों के साथ कूटनीतिक संपर्क बनाए हुए है। उनकी टिप्पणियां ऐसे समय आईं जब सऊदी अरब के उप-विदेश मंत्री आदिल अलजुबैर नई दिल्ली की यात्रा के बाद इस्लामाबाद पहुंचे हैं।
भारतीय ड्रोन हमले पर क्या पाक रक्षा मंत्री
नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए आसिफ ने यह भी दावा किया कि हाल के भारतीय ड्रोन हमले टोही उद्देश्यों के लिए थे, न कि तत्काल हमले के लिए। भारतीय ड्रोन को सुरक्षित सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी, ताकि संवेदनशील स्थानों से समझौता किए बिना उन्हें रोका और निष्क्रिय किया जा सके।
सूचना मंत्री अत्ता तारार ने दावा किया कि बुधवार से गुरुवार शाम तक कम से कम 29 ड्रोन रोके गए और शुक्रवार तक अतिरिक्त 48 ड्रोन मार गिराए गए।