प्रयागराज/लखनऊ (राजेश सिंह)। बुधवार देर रात से कई जिलों में मौसम बदल गया है। तराई और पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी हो रही है जबकि बुंदेलखंड में लू चल रही है। मौसम विभाग ने प्रयागराज व लखनऊ और आसपास के जिलों में शुक्रवार से बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
प्रयागराज में बुधवार देर रात से पछुआ हवा के साथ ही हल्की बूंदा-बांदी हो रही है।प्रदेश में मौसम का अलग-अलग असर देखने को मिल रहा है। लखनऊ समेत तराई और पूर्वी जिलों में जहां बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है, वहीं बुंदेलखंड के बांदा, झांसी व प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में गर्म पछुआ हवा की वजह से लू जैसी स्थिति बनी है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है।
बुधवार को बहराइच, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर जैसे तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी सहित पूर्वी और पश्चिम के सभी जिलों में शुक्रवार से हल्की से मध्यम वर्षा शुरू होगी। बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 27 मई तक जारी रहने के पूर्वानुमान हैं।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी-तराई इलाके के 35 से अधिक जिलों में तेज रफ्तार हवा चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। इस दौरान कई जिलों में वज्रपात के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार से अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, लगातार दूसरे दिन बांदा और झांसी का दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन जिलों में लू जैसी परिस्थितियां बनी रहीं। हालांकि, इन इलाकों में भी अब बारिश की संभावना बन रही है।
बुधवार को लखनऊ का दिन का पारा 2.1 एक डिग्री लुढ़क कर 38.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी-
वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।