मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। डिप्टी सीएमओ प्रयागराज नवीन गिरी ने सहयोगियों संग मांडा सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी में निरीक्षण के बाद मांडा क्षेत्र के कुछ गांवों का भी टीम ने भ्रमण किया। शनिवार दोपहर डिप्टी सीएमओ प्रयागराज नवीन गिरी ने मांडा सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, प्रसव कक्ष व अन्य व्यवस्था के बारे में अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह सहित अन्य चिकित्सकों से जानकारी ली। सीएमओ कार्यालय की टीम के साथ मांडा क्षेत्र के कुछ गांवों का भी उन्होंने भ्रमण कर प्राइवेट चिकित्सकों के बारे में जानकारी जुटाई। मांडा क्षेत्र की तीनों पीएचसी केड़वर, दोहथा और महेवॉ कला में काफी दिनों से डाक्टर नहीं हैं। लोगों में चर्चा रही कि अधिकारियों को मांडा की तीनों पीएचसी में डाक्टरों की नियुक्ति कर जनसुविधा बहाल करनी चाहिए, लेकिन पोर्टल पर रिक्तियों की जानकारी के बावजूद क्षेत्र के तीनों पीएचसी महीनों से डाक्टर विहीन चल रहे हैं। डाक्टरों के अभाव में तीनों पीएचसी तालाबंदी के कगार पर पहुँच चुके हैं।