नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में उमस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को खुशखबरी सुनाई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। उत्तर प्रदेश के कई पश्चिमी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
बिहार में कैसे रहेगा मौसम का हाल?
बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया और सासाराम सहित कई जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी आज बारिश की उम्मीद है। जैसलमेर, जयपुर, अलवर और अजमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 21 से 22 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
पहाड़ी राज्यों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुमाऊं जिले में भारी बारिश का श्रेड अलर्टश् जारी किया है। नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश की संभावना है। बात करें गढ़वाल क्षेत्र की तो टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है।
केरल में भी लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर श्रेड अलर्टश् जारी किया है। मौसम विभाग ने चेन्नई के नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।