चाका व करछना ब्लॉक के विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत करछना विधानसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने चाका विकास खंड के हथिगन गांव एवं करछना विकास खंड के रामगढ़, डीहा और हर्रई गांव में पौधारोपण कर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा, "मां हमें जीवन देती हैं और पेड़ प्रकृति को जीवन देते हैं। मां के नाम पर लगाया गया प्रत्येक पौधा भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।"
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख करछना सरोज कमलेश द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, मंडल अध्यक्ष बृजेश निषाद, नन्हे पांडेय, प्रमोद तिवारी, सत्य प्रकाश निषाद, विनय पांडेय, अवधेश निषाद, प्रधान संजय भारतीय, प्रधान विजय शंकर एवं धर्मेंद्र निषाद समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव व घर के आस-पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और उनका संरक्षण भी करेंगे।
इस अभियान के माध्यम से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और बेहतर वातावरण भी मिलेगा।