'वृक्षारोपण का है यह पैगाम, स्वस्थ सुखी हो हर इंसान'
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को मेजा रेंज के अन्तर्गत उरुवा सेक्शन के अम्बिका पल्लिक स्कूल मेजारोड में पंजाब कैडर के पूर्व डी०जी०पी० डा० आधा प्रसाद पाण्डेय, पं० कामता प्रसाद पाण्डेय, पं० देव भास्कर तिवारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य पीयूष श्रीवास्तव, प्रबंधक उमाकान्त पाण्डेय, रेंज अधिकारी मेजा अजय सिंह एवं मेजा रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें आम के 10, अमरूद के 10, आँवला के 10 व नीम के 10 पौधों का रोपड़ किया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पौधरोपण कर समाज को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण के परिचारक के रूप में कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर अध्यापक / अध्यापिकाओं ने भी पौधरोपण कर समाज को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। अध्यापक /अध्यापिकाओं में दीपांजली सिंह, हेमलता मिश्रा, नमिता पाण्डेय, उत्कर्ष मिश्रा, इन्दल कुशवाहा आदि तथा अभिभावक लालजी तिवारी, सुनील शुक्ला व विशेष तिवारी मौजूद रहे।