प्रयागराज (राजेश सिंह)। भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। न्यायमूर्ति समीर जैन ने सीमा बेग की अग्रिम जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया। भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग, बेटा जाइम बेग और पत्नी सीमा बेग के खिलाफ नौकरानी के मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीमा बेग फिलहाल फरार चल रही हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
दो दिन पहले सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रख लिया था। बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया। भदोही के मालिकाना मोहल्ला स्थित सपा विधायक के आवास पर आठ सितंबर 2024 को 17 वर्षीय नौकरानी फंदा लगाकर जान दे दी थी। 10 सितंबर 2024 को भदोही के जिलाधिकरी के निर्देश पर श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और महिला कल्याण विभाग की टीम ने विधायक के आवास पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान विधायक के आवास से एक नाबालिग नौकरानी मुक्त कराई गई थी। मामले में सपा विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जाइम बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।