प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका लेकर जाने वाले परीक्षार्थी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सात साल से कम की सजा की धारा होने के चलते उसे नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया। पूछताछ के दौरान उसने माना कि गलती से यह घटना हुई है।
मामला ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज, गाेविंदपुर का है। कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की, ताकि पता लगाया जाए कि आखिर उत्तर पुस्तिका ले जाने के पीछे उसकी मंशा क्या थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग एंगल से पूछताछ करने पर भी उसकी कोई गलत मंशा सामने नहीं आई। वह बार-बार यही कहता रहा कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि उत्तर पुस्तिका जमा करनी है। जैसे ही परीक्षा खत्म हुई, वह प्रश्नपत्र के साथ उत्तर पुस्तिका लेकर परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गया।
इसके बाद वहीं से अपना बैग प्राप्त किया, जिसे उसने परीक्षा से पहले जमा किया था। फिर इसी बैग में प्रश्नपत्र के साथ ही उत्तर पुस्तिका भी रख ली और घर चला गया। इसके बाद उसे इसका ध्यान भी नहीं रहा। बाद में फोन आने पर उसने बैग देखा तो उसमें उत्तर पुस्तिका रखा हुआ है। फिर वह सीधे कॉलेज पहुंचा और उत्तर पुस्तिका जमा कर दी। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ में छात्र बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा।
यह है पूरा मामला
पीसीएस मुख्य परीक्षा-2024, 29.06.2025 से 02.07.2025 तक हो रही है। मंगलवार को ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज में द्वितीय सत्र की परीक्षा शाम 05:30 बजे समाप्त हुई। उत्तर पुस्तिकाओं की गिनती करने पर ज्ञात हुआ कि कक्ष संख्या सात में उपस्थित परीक्षार्थी में से एक अभिताष सिंह की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं है। विद्यालय में ड्यूटी कर रहे आयोग के पर्यवेक्षकों के फोन करने पर परीक्षार्थी ने गलती से बिना उत्तर पुस्तिका जमा कराए चले जाने की बात स्वीकारी। परीक्षा समाप्त होने के 40 मिनट बाद शाम 6:10 मिनट पर परीक्षार्थी काॅलेज पहुंचा और उत्तर पुस्तिका जमा की।